चेतेश्वर पुजारा की शानदार बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Three

तमाम आलोचनाओं के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के तीसरे दिन पुजारा ने क्रीज का एक कोना पकड़कर टिकने के अलावा तेजी से रन भी बनाए। दिन की खेल समाप्ति तक पुजारा नाबाद 91 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ विराट कोहली भी थे और टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 215 रन रहा। पुजारा की बैटिंग के बाद ट्विटर पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। हर फैन ख़ुशी का इजहार कर रहा है और पुजारा की तारीफ कर रहा है।

(ड्राइव, ग्लांस, पुल और अपर कट भी, पुजारा के इस 360 डिग्री वर्जन से प्यार हो गया, भारतीय टीम ने शानदार मुकाबला किया, इसे कल भी जारी रखने पर जीत के आसार बन सकते हैं)

(पुजारा और कोहली अच्छा खेल रहे हैं लेकिन रोहित की पारी अहम थी, इंग्लिश गेंदबाजों के ओपनिंग स्पैल शानदार थे)

(पुजारा ने आक्रामक खेलते हुए 30वीं टेस्ट फिफ्टी जमाई वहीँ रोहित ने 14वीं टेस्ट फिफ्टी जड़ी)

(पुजारा ने नाबाद 91 रन बनाए, कल बड़े रनों की उम्मीद है)

(जब आपके पास हर तरह के आक्रामक शॉट हैं, तो डिफेन्सिव नहीं खेलना होता पुजारा भाई, शानदार पारी)

(शर्मा, कोहली और पुजारा बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं, शर्मा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय, देखना होगा कि वे कल नई गेंद को कैसे खेलते हैं)

चेतेश्वर पुजारा के अलावा रोहित शर्मा ने भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दुर्भाग्य से वह अम्पायर्स कॉल का शिकार हो गए और 59 रन पर चलते बने। देखना होगा कि कल के दिन में क्या कुछ होगा। चौथे दिन का खेल अहम है। इंग्लैंड की टीम भी दमखम लगाकर गेंदबाजी करेगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma