रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three

भारतीय टीम (Indian Team) ने ओवल टेस्ट (IND v ENG) के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए। खराब लाईट के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त करने का ऐलान किया गया। तीसरे दिन में मुख्य आकर्षण का केंद्र रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा रहे।

रोहित ने 127 और पुजारा ने 61 रन बनाकर भारत को मुश्किल से बाहर निकाल शानदार वापसी कराई। दोनों ने दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर को भी आगे लेकर गए। तेजी से बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को बढ़त दिलाने के कारण ट्विटर पर इनकी जमकर तारीफ हो रही है। ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं से आपको भी रूबरू होना चाहिए।

(भारतीय टीम बेहतरीन खेल रही है और इस बार जार्वो ने भी कोई दखल नहीं दिया)

(हर कोई हिटमैन और पुजी की तारीफ कर रहा है लेकिन रोरी बर्न्स को भूल रहे हैं)

(रोहित और पुजारा की उत्कृष्ट पार्टनरशिप और दो पारियों में कोहली की जबरदस्त कवर ड्राइव)

(खराब लाईट के कारण खेल जल्दी खत्म लेकिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की साझेदारी ने भारत की मैच में वापसी करा दी)

(हर प्रारूप में रोहित शर्मा बेस्ट बल्लेबाज हैं, यहाँ शानदार शतक जड़ा, सीरीज की दृष्टि से देखा जाए तो अनमोल)

(रोहित शर्मा के बैट को देखना बेस्ट चीज है, शतक पसंद आया जिसका लम्बे समय से इंतजार था)

(2019 से रोहित शर्मा की ऑल फ़ॉर्मेट में तेहरवीं सेंचुरी)

(एक ही फ्रेम में 15 ओवरसीज शतक)

(कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा हर प्रारूप में बेस्ट बल्लेबाज हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma