"जो रूट का विकेट मिलने की वजह से मोमेंटम भारत के पक्ष में हो गया है"

Nitesh
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day One

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा है कि जो रूट (Joe Root) का विकेट मिलने के बाद ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में मोमेंटम इस वक्त थोड़ा भारत के पक्ष में हो गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जो रूट का विकेट निकालने के बावजूद गेंदबाजों को अभी काफी काम करना है।

भारतीय टीम ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई। कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए वहीं शार्दुल ठाकुर ने 57 रनों की पारी खेली। शार्दुल ने सिर्फ 31 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया जिससे भारतीय टीम 191 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर मैच में वापसी की। इनमें सबसे बड़ा विकेट कप्तान जो रूट का रहा जिन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया।

गेंदबाजों के ऊपर दूसरे दिन काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी - जहीर खान

जहीर खान के मुताबिक जो रूट का विकेट मिलने से मैच अब बराबरी पर आ गया है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "पिच को देखते हुए 191 का स्कोर अभी भी कम है। हालांकि जो रूट के विकेट की वजह से मोमेंटम थोड़ा शिफ्ट हो गया है लेकिन अभी भी काफी काम करना है। अब जिम्मेदारी गेंदबाजों के ऊपर है। बल्ले के साथ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और अब गेंदबाजी में भी दम दिखाना होगा।"

इससे पहले जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जिस चीज की उम्मीद हम बैटिंग में ऋषभ पंत से कर रहे थे वो काम शार्दुल ठाकुर ने किया।

जहीर खान ने कहा, " शार्दुल ठाकुर ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने पूरी तरह से काउंटर अटैक किया। उन्होंने वो काम किया जिसकी उम्मीद हम ऋषभ पंत से कर रहे थे। पूरे ग्राउंड में उन्होंने जबरदस्त तरीके से शॉट लगाए। उनके बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन मोमेंटम हासिल किया।"

भारत से इंग्लिश टीम पहली पारी के आधार पर 138 रन पीछे है ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास उन्हें जल्द से जल्द आउट करने का मौका है।

Quick Links

Edited by Nitesh