"आर अश्विन और अक्षर पटेल के स्पेल की वजह से भारत ये मैच जीता है"

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ये मुकाबला जीती है तो उसका काफी ज्यादा श्रेय अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को जाता है। इन गेंदबाजों के स्पेल ने भारतीय टीम को मैच जिता दिया।

अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी ने अपने आठ ओवरों में सिर्फ 45 रन दिए और इस दौरान दो विकेट चटकाए। वहीं अपना डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने भी 25 रन देकर दो विकेट चटकाए और इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन शुरूआत के बावजूद 153 रन ही बना सकी।

अक्षर पटेल और आर अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अश्विन और अक्षर ने एकसाथ मिलकर कुछ विकेट चटकाए, इसके अलावा उनकी गेंदबाजी भी काफी इकोनॉमिकल रही। मेरी राय में इन दोनों गेंदबाजों ने ही मैच सेट कर दिया। जब गेंद गीली हो तब स्पिन गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम होता है लेकिन दोनों ही गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी की और भारत की मैच में वापसी कराई। यहां तक कि मेरी राय में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को मैच जिताया।

आपको बता दें कि भारत ने रांची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता