केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान

केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है
केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है

राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ भारतीय टीम के लिए कोचिंग का जिम्मा संभाल लेंगे। राहुल द्रविड़ को लेकर केएल राहुल ने बयान दिया है। केएल राहुल ने कहा कि राहुल द्रविड़ एक माहौल बनाकर रखते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 17 नवम्बर को खेला जाएगा।

राहुल द्रविड़ भी आते हैं, वास्तव में अगले 2 हफ्तों में नए कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं। एक युवा के रूप में मैंने उनके दिमाग को पिक करने की कोशिश की। वह कर्नाटक में हम सभी के लिए बहुत मददगार थे। उन्होंने देशभर के लड़कों की मदद की है। उस सेटअप के हिस्से के रूप में उनके यहां हमारे साथ होने से हमें सीखने का मौका मिलेगा।

राहुल द्रविड़ अब रवि शास्त्री की जगह लेंगे
राहुल द्रविड़ अब रवि शास्त्री की जगह लेंगे

राहुल ने यह भी कहा कि हम सभी जानते हैं कि राहुल द्रविड़ कितना बड़ा नाम हैं, हमारे पास उनसे सीखने और क्रिकेटरों के रूप में बेहतर होने का एक बड़ा मौका है। जब कोचिंग की बात आती है, तो मैंने भारत ए के साथ कुछ मैच खेले हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनको खेल की अच्छी समझ है और वह ऐसा माहौल बनाते हैं जहां हर कोई सहज हो। वह हमेशा एक महान टीम मैन रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में ली है। इससे पहले वह अंडर 19 और भारत ए के लिए भी कोचिंग का काम कर चुके हैं। वह एनसीए हेड के रूप में भी काम कर चुके हैं। टी20 प्रारूप में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय टीम से विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है। पहला मैच 17 नवम्बर से जयपुर में खेला जाएगा।

Quick Links