रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की है
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की है

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बन गई। श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और दिन का खेल समाप्त होने तक 75 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। भारतीय टीम के टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के खेल की जमकर तारीफ की है।

रोहित शर्मा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर श्रेयस अय्यर की प्रशंसा की। रोहित शर्मा ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छी शुरुआत श्रेयस अय्यर। रोहित शर्मा ने अय्यर को टैग किया और पंच का इमोजी भी बनाया। वह श्रेयस अय्यर की पारी से खुश नजर आए।

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मयंक अग्रवाल जल्दी ही आउट हो गए। बाद में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। गिल 52 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा भी 26 रन बनाकर चलते बने। अजिंक्य रहाणे ने शुरुआत अच्छी की लेकिन वह भी 35 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस तरह भारतीय टीम के 4 विकेट 145 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए थे। यहाँ से श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

अय्यर और जडेजा ने दिन का खेल समाप्त होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया और धैर्य से अपनी बल्लेबाजी आगे बढ़ाते रहे। जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ दिया और फिफ्टी जमाई। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी निभाई। इस तरह भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 258 रन बनाए। खराब लाईट के कारण खेल को रोकना पड़ा और 90 ओवर नहीं डाले जा सके। अगले मैच में विराट कोहली खेलेंगे, ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह को लेकर अभी से चर्चा शुरु हो गई है।

Quick Links

Edited by निरंजन