भारतीय टी20 टीम में चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

दिनेश कार्तिक की लम्बे समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है
दिनेश कार्तिक की लम्बे समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है

कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि क्या दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को एक बार फिर टी20 टीम में भारत (Indian Cricket Team) के लिए मौका मिलेगा या नहीं। इस सवाल का जवाब रविवार को मिल गया, जब चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) के लिए चुने गए 18 सदस्यीय स्क्वाड में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल किया। कार्तिक को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन के कारण एक बार फिर वापसी का मौका मिला है।

दिनेश कार्तिक आखिरी बार भारत के लिए 2019 में खेले थे और इसके बाद से ही उन्हें किसी भी फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर अपने बल्ले का जोर दिखा कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हुए टीम में वापसी की।

कार्तिक ने हाल ही में भारत के लिए एक बार फिर से खेलने की इच्छा जाहिर की थी और अब यह पूरी हो गयी है। टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक ने ट्वीट करते हुए समर्थन के लिए धन्यवाद कहा और कड़ी मेहनत जारी रखने की बात कही

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा! आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद...कड़ी मेहनत जारी है...

आईपीएल 2022 में बतौर फिनिशर किया शानदार प्रदर्शन

मेगा ऑक्शन के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज किये गए दिनेश कार्तिक पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भरोसा दिखाया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद से कार्तिक ने मैच दर मैच बतौर फिनिशर कई शानदार पारियां खेली और पूरे लीग चरण में अपनी बल्लेबाजी से कई मैच जितवाए। कार्तिक ने 14 मैचों में 57.40 की औसत और 191.33 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाये हैं। इस दौरान वह नौ बार नाबाद भी रहे हैं।

आरसीबी प्लेऑफ में पहुँच चुकी है और कार्तिक का प्रयास रहेगा कि वह अपने प्रदर्शन से टीम को पहली ट्रॉफी जीतने में मदद करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar