भारत की हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी का दिग्गज ने किया बचाव, फैसलों को बताया सही 

ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं
ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच दिल्ली में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से हार सहनी पड़ी। भारत की हार के बाद कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैसलों की जमकर आलोचना हो रही है। हालाँकि अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का समर्थन मिला है। स्मिथ के मुताबिक पंत ने जिस तरह पहले मैच में टीम को लीड किया, उससे वह खुश हो सकते हैं।

दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाये थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसेन (75*) और डेविड मिलर (64*) की जबरदस्त पारियों की वजह से सात विकेट से जीत हासिल की। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका कि पारी के दौरान ऋषभ पंत ने जिस तरह से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया, उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

युजवेंद्र चहल को कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे पहले पावरप्ले में गेंदबाजी पर लगाया लेकिन उनके पहले ही ओवर में 16 रन पड़ गए। अपने दूसरे ओवर में चहल ने जबरदस्त वापसी की और केवल छह रन ही दिए लेकिन इसके बावजूद पंत ने उन्हें गेंदबाजी पर नहीं लगाया और आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए लेकर आए जब सारे गेंदबाजों के स्पेल समाप्त हो चुके थे।

पंत ने कप्तान के तौर पर अच्छे फैसले लिए - ग्रीम स्मिथ

वहीं ग्रीम स्मिथ का मानना है कि ऋषभ पंत ने मैदान के अंदर सही फैसले लिए और विपक्षी टीम पर दबाव बनाये रखने के लिए कुछ अच्छे गेंदबाजी बदलाव भी किये।

स्टार स्पोर्ट्स पर भारत की हार के बाद स्मिथ ने कहा,

जब आप हारते हैं तो आप हमेशा कप्तान की आलोचना करते हैं। । लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी मैच के बाद, जहां उन्होंने कुछ कठिन कॉल और खराब कॉल किए, मैं उसे कप्तान के रूप में देखना चाहता था। लेकिन मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छा था। वह सही समय पर सही लोगों के पास गया। । जब दक्षिण अफ्रीका दबाव में था, तो वह भुवी और हर्षल को लेकर आये। कुल मिलाकर उन्होंने सही फैसले लिए लेकिन आपके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, आपको योजनाओं पर अमल करना होगा। लेकिन मुझे लगता है कि वह पीछे मुड़कर देख सकता है और कह सकता है कि मैंने सही समय पर सही निर्णय लिया। निर्णय लेने के मामले में यह एक अच्छी रात थी। वह इसके बाद काफी आत्मविश्वास हासिल करेंगे।

इस सीरीज के लिए पहले केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वह ट्रेनिंग के दौरान ग्रोइन इंजरी का शिकार होकर सीरीज से बाहर हो गए। उनके बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई। हालाँकि कप्तान के तौर पर पंत की शुरुआत ख़ास नहीं रही।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar