खराब शॉट खेलकर आउट होने वाले ऋषभ पंत को भारतीय दिग्गज ने लगाई फटकार 

ऋषभ पंत के आउट होने के तरीकों को लेकर सुनील गावस्कर ने साधा निशाना
ऋषभ पंत के आउट होने के तरीकों को लेकर सुनील गावस्कर ने साधा निशाना

भारतीय कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) बल्ले के साथ फ्लॉप शो जारी है। उनके खराब प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गज कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी उन्हें फटकार लगाई है। राजकोट में खेले गए टी20 में पंत के सस्ते में आउट होने के बाद गावस्कर ने भारतीय कप्तान पर निशाना साधा है।

चौथे टी20 मैच में भारत को एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और टीम ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए। ऐसे में कप्तान पंत के पास पारी को सँभालने और फॉर्म में वापसी का बेहतरीन मौका था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने 23 गेंदों में 17 रन बनाये और केशव महाराज की एक बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए।

पंत ने एक बार फिर जिस तरह से अपना विकेट फेंका, उससे गावस्कर नाराज दिखे। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा,

वह अपने पिछले तीन डिसमिसल से कुछ नहीं सीखे हैं। वे वाइड फेंकते हैं और वह इसे खेलना का प्रयास करता है। ऐसे में वह पूरी ताकत से शॉट नहीं खेल पाता। उसे बाहर जाती गेंदों पर बड़े शॉट खेलना बंद करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज और टेम्बा बवुमा ने ऑफ स्टंप के बाहर बस वाइड गेंदबाजी करने और उन्हें आउट करने की योजना बनाई।

मौजूदा सीरीज की चार पारियों में पंत तीन पारियों में बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए हैं। इस सीरीज में उनके बल्ले से महज 57 रन आये हैं।

ऋषभ पंत के शॉट को लेकर गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया

पंत के आउट होने के तरीके की समीक्षा करते हुए, गावस्कर ने कहा कि वह बाहर जाती गेंदों पर कभी ताकत से नहीं प्रहार कर पाएंगे। अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने कहा,

10 बार, वह ऑफ स्टंप के बाहर (2022 में टी20 में) आउट हुए हैं। उनमें से कुछ गेंदें वाइड भी होती। पंत को उन तक पहुँचने के लिए काफ्री प्रयास करना पड़ा। इस तरह के शॉट में उन्हें कभी पूरी ताकत नहीं मिलेगी। भारतीय टीम के कप्तान के लिए एक ही सीरीज मे एक ही तरह से आउट होते रहना अच्छा संकेत नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar