श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी का आखिरी टेस्ट, इंग्लैंड जाकर खेलेंगे  

Australia v Sri Lanka - 1st Test: Day 2
Australia v Sri Lanka - 1st Test: Day 2

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला डे-नाईट टेस्ट (IND vs SL) मुकाबला श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के करियर का आखिरी मैच होगा। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही बता दिया था कि यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होने वाला है। 35 साल के लकमल ने 2010 में अपना डेब्यू किया था और अब करियर के आखिरी पड़ाव पर उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मौका देने के लिए धन्यवाद कहा है।

लकमल का कहना है कि वह दो साल तक टीम के साथ बने रहने की बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

अपने प्रदर्शन के बारे में सोचने की बजाय मैंने यह सोचा कि मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं। मैं 13 साल तक खेला हूं और अब मेरी उम्र 35 साल हो गई है। दो साल तक और टीम के साथ बने रहने की बजाय मैंने सोचा कि अपनी जगह किसी युवा खिलाड़ी को दे दूं। श्रीलंका क्रिकेट से आराम लेने के लिए यह मेरे लिए उचित समय है।

लकमल ने आगे कहा,

हम टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खेल रहे हैं और मुझसे काफी उम्मीदें हैं, लेकिन इस साल के कई टेस्ट श्रीलंका में ही होने हैं। हम सभी को पता है कि हम वहां स्पिन पिचे बनाते हैं। यदि एक या दो ही तेज गेंदबाज खेल रहे हों तो भी आपके किसी नए को तैयार करने का मौका रहेगा।

69 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लेने वाले लकमल फिलहाल श्रीलंका के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ज्वाइन करेंगे जहां वह अपने पुराने कोच मिकी आर्थर के साथ काम करेंगे।

आखिरी टेस्ट में श्रीलंका को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे लकमल

भारत और श्रीलंका के बीच आज से बेंगलुरु में डे-नाईट टेस्ट की शुरुआत होनी है। भारत ने मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था और बढ़त हासिल की थी। डे-नाइट टेस्ट में दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक समान ही रहा है। डे-नाइट टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके लकमल श्रीलंका को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

Quick Links