IND vs WI, तीसरा टी20: मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी

भारतीय टीम का प्रयास क्लीन स्वीप करने का होगा
भारतीय टीम का प्रयास क्लीन स्वीप करने का होगा

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक खेले गए दोनों मैचों में विजय हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। रविवार को होने वाले अंतिम मैच को जीतने के लिए भी भारतीय टीम उत्सुक होगी। वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में भी कुछ वैसा ही करना चाहेगी। विराट कोहली और ऋषभ पन्त को बबल से आराम देने के लिए रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेगा।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम ने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास किया था लेकिन अंत में टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की। सीरीज में पहले ही पराजित हो चुकी मेहमान टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। वेस्टइंडीज के लिए पिछले मैच में तेज गेंदबाजी समस्या रही थी। स्पिनरों ने अपना कार्य बखूबी किया था। इसके अलावा टॉप क्रम भी उनके लिए लगातार चिंता का विषय रहा है। इन दो विभागों में सुधार करने की ज़रूरत रहेगी। भारतीय टीम हर विभाग में विंडीज से बेहतर कर रही है। ऐसे में इस मैच के लिए फेवरेट टीम इंडिया को ही माना जा सकता है।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/दीपक हूडा, हर्षल पटेल, दीपक चाहर/शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज/आवेश खान, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव

West Indies

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, रॉस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, अकील होसैन, शेल्डन कॉटरेल

पिच और मौसम की जानकारी

पिछले दो मैचों में देखा गया है कि कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच स्पिनरों के लिए मददगार है। तेज गेंदबाज भी गति में मिश्रण करते हुए इस पर कमाल दिखा सकते हैं। शाम के समय ओस का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 से ऊपर का स्कोर बनाना होगा। बाद में बल्लेबाजी आसान हो सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार पर भी मुकाबले का प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma