युजवेंद्र चहल ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसका श्रेय भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जाता है। चहल ने चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को सस्ते में समेटने का काम किया। चहल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने कुछ अहम बातों का जिक्र किया।

युजवेंद्र चहल ने कहा कि अच्छा लग रहा है। वॉशिंगटन ने एक ओवर में दो विकेट झटके इसलिए हमें पता था कि उनके ऊपर दबाव है। मेरा काम उस दबाव को बनाए रखना था। वाशी को गेंदबाजी करते हुए देखकर लगा कि गेंद ग्रिप कर रही है। मैंने रोहित, विराट के साथ बातचीत की, उन्होंने कहा कि गति महत्वपूर्ण है। मेरा विचार था कि अगर यह (गेंद) टर्न हो रहा है, तो इसे करते रहें। मैंने धीमी गति से विविधताओं के साथ गेंद डाली। मैंने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के फुटेज को देखा कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं।

सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा कि चीजें वास्तव में स्पष्ट थीं, उन्होंने (हूडा) बहुत सारी घरेलू क्रिकेट खेली है, इसलिए वह वास्तव में स्थिति को अच्छी तरह से जानते थे। इसलिए हम कम बातचीत कर रहे थे और छोटे लक्ष्य निर्धारित कर रहे थे। उनका आत्मविश्वास हालांकि हाजिर था। अभी जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे प्यार करते हुए मैं नेट्स में भी अपने समय का आनंद ले रहा हूं। गौरतलब है कि हूडा और सूर्यकुमार ने पांचवें विकेट के लिए अविजित साझेदारी की। सूर्यकुमार ने नाबाद 34 और हूडा ने नाबाद 26 रन बनाए।

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज की टीम 176 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma