चतुष्कोणीय श्रृंखला के लिए जुलाई में भारत-ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत की ए टीम इसी साल जुलाई-अगस्त में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी जहां ऑस्ट्रेलिया-ए, दक्षिण अफ़्रीका-ए और ऑस्ट्रेलिया की नेश्नल पर्फ़ामेंस स्कॉयड (एनपीएस) के साथ एक चतुष्कोणीय श्रृंखला खेली जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 14 मुक़ाबले खेले जाएंगे। पहले 6 मैच टाउंसविल में खेले जाएंगे, जबकि अगले 6 मुक़ाबले और दो फ़ाइनल मैके में होंगे। भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के ख़िलाफ़ 2 चारदिवसीय मैच भी खेलेगी, जो इस टूर्नामेंट के बाद सिंतबर में ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियन टीम के पर्फ़ार्मेंस मैनेजर पैट होवार्ड ने इस सीरीज़ को युवा खिलाड़ियों के लिए काफ़ी शानदार बताया, उन्होंने कहा, "युवाओं को परखने और उन्हें मौक़ा देने के लिए ये सीरीज़ बेहद अहम होगी, ऑस्ट्रेलिया-ए और एनपीएस में खेलने वाले खिलाड़ियों के पास चयनकर्ताओं को आकर्षित करने का ये सुनहरा मौक़ा होगा, जो उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी जगह दिला सकता है।" इस सीरीज़ के दौरान चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की वापसी संभव है। इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डैरन लेहमन के बेटे जेक लेहमन और कई युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर का जलवा दिखाने का मौक़ा होगा। तो वहीं भारतीय युवाओं के पास भी मौक़ा होगा, और साथ ही साथ टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के पास भी एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौक़ा होगा। उम्मीद है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भेज सकते हैं और टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना को भी इस टीम का कप्तान बनाने की संभावना है। जबकि पठान भाईयों के साथ साथ पांड्या भाईयों को भी इस दौरे पर जाने का टिकट मिल सकता है। आईपीएल में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले धवल कुलकर्णी, संदीप शर्मा और श्रीनाथ अरविंद भी ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर इस टीम के साथ हो सकते हैं। दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है: चतुष्कोणीय श्रृंखला: अगस्त 13: South Africa A v NPS, Townsville अगस्त 14: Australia A v India A, Townsville अगस्त 16: Australia A v NPS, Townsville अगस्त 17: South Africa A v India A, Townsville अगस्त 20: Australia A v South Africa A, Townsville अगस्त 21: India A v NPS, Townsville अगस्त 24: NPS v Australia A, Mackay अगस्त 25: South Africa A v India A, Mackay अगस्त 27: NPS v India A, Mackay अगस्त 28: Australia A v South Africa A, Mackay अगस्त 30: Australia A v India A, Mackay अगस्त 31: South Africa A v NPS, Mackay सितंबर 3: Final 3 v 4, Mackay सितंबर 4: Final 1 v 2, Mackay चारदिवसीय दौरे का कार्यक्रम: सिंतबर 8-11: Australia A v India A, Brisbane सितंबर 15-18: Australia A v India A, Brisbane

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications