IND A vs SL A, पहला अनाधिकृत वनडे: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 48 रनों से हराया

Enter caption

बेलागावी में खेले गए पहले अनाधिकृत वनडे मैच में इंडिया ए ने श्रीलंका ए को 48 रन से हरा दिया। आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच 42 ओवरों का कर दिया गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 6 विकेट खोकर 269 रन ही बना सकी। ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी 187 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले श्रीलंका ए के कप्तान अशन प्रियंजन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 11 रन के स्कोर पर ही शुबमन गिल के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। उन्होंने 5 रन बनाए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अनमोलप्रीत सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की जबरदस्त साझेदारी की । ऋतुराज गायकवाड़ ने 136 गेंद पर 26 चौके और 2 छक्के की मदद से 187 रनों की मैराथन पारी खेली। अनमोलप्रीत सिंह ने 67 गेंद पर 65 रन बनाए और मध्यक्रम में ईशान किशन ने भी 34 गेंद पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसकी बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाने में कामयाब रही। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 81 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला 19 रन ही बना सके। सदीरा समरविक्रमा खाता भी नहीं खोल सके। शेहान जयसूर्या ने 120 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा दसुन शनाका ने भी 44 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंडिया ए की तरफ से मयंक मारकंडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया ए: 317/4

श्रीलंका ए: 269/6

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Edited by सावन गुप्ता