IND A vs SL A, दूसरा अनाधिकृत वनडे: भारतीय टीम ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया

Enter caption

बेलागावी में खेले गए दूसरे अनाधिकृत वनडे मैच में इंडिया ए ने श्रीलंका ए को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 33.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 124 और शुबमन गिल ने 109 रन बनाकर मैच को खत्म कर दिया। शुबमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले इंडिया ए के कप्तान इशान किशन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए की शुरूआत बेहद खराब रही और महज 27 रन तक टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। निरोशन डिकवेला 5, सदीरा समराविक्रमा 6 और भनुका राजपक्षा खाता भी नहीं खोल सके। 24वें ओवर में 81 रन तक श्रीलंकाई टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी और 150 के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन 7वें विकेट के लिए शेहान जयसूर्या और इशान जयारत्ने ने 142 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। शेहान जयसूर्या ने 139 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इशान जयारत्ने ने 73 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। यही वजह रही कि श्रीलंकाई टीम 242 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कभी मुश्किल में दिखी ही नहीं। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (94 गेंद, 125 रन*, 14 चौके, 4 छक्के) और शुबमन गिल (96 गेंद, 109 रन, 14 चौके, 2 छक्के) ने मैच को एकतरफा कर दिया। शुबमन गिल रिटायर्ड हर्ट हुए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

संक्षिप्त स्कोर:

श्रीलंका ए: 242/7

इंडिया ए: 243

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं