WI A vs IND: दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने जड़े अर्धशतक, ड्रॉ हुआ अभ्यास मैच

भारत और वेस्टइंडीज ए के खिलाड़ी
भारत और वेस्टइंडीज ए के खिलाड़ी

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत का तीन दिवसीय मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। तीसरे दिन का खेल शुरु होने पर भारत के लिए हनुमा विहारी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 64 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर सके। अर्धशतक बनाने के बाद कप्तान अजिंक्या रहाणे भी आउट हो गए।

भारत ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 188 रनों के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 305 रनों की जरूरत थी। चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुुए वेस्टइंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए थे और मुकाबला ड्रॉ रहा।

पहली पारी में भारत का स्कोर एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन हो गया था, लेकिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। टीम का कुल योग 185 पहुंचने पर रोहित 68 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने लगातार विंडीज गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा और अपना शतक पूरा किया।

यह भी पढ़ें: WIA vs IND: चेतेश्वर पुजारा पुजारा के शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत अभ्यास मैच में भारत की बेहतरीन शुरुआत

पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाने के बाद भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी और दूसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के साथ हुई। ईशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई और वेस्टइंडीज ने 16 रनों के कुल योग पर अपना पहला विकेट गंवाया।

कावेम हॉज (51) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका और वेस्टइंडीज की टीम 181 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए ईशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके। भारत ने पहली पारी में 116 रनों की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन दूसरी पारी में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल एक बार फिर 13 रन बनाकर चलते बने।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 297/5, एवं 188/5

वेस्टइंडीज ए: 181/10, एवं 47/3

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma