भारत का न्यूजीलैंड दौरा हुआ पोस्टपोन, सामने आई बड़ी वजह

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था
न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रस्तावित न्यूजीलैंड दौरा पोस्टपोन हो गया है। भारत को न्यूजीलैंड टूर पर वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत मुकाबले खेलने थे लेकिन अब ये दौरा रद्द हो गया है। दौरा रद्द करने की वजह इमिग्रेशन प्रॉब्लम और क्वांरटीन को बताया जा रहा है।

न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली है। इसी वजह से भारतीय टीम अब 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही वहां का टूर कर सकती है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।

न्यूजीलैंड सरकार ने साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड से आने वाली टीमों को 35 सदस्यों के लिए एमआईक्यू प्रदान किया है। वहीं वुमेंस वर्ल्ड कप के लिए कुल मिलाकर 181 लोगों को इजाजत मिली है।

टी20 वर्ल्ड कप से लेकर ही न्यूजीलैंड का शेड्यूल काफी बिजी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी काफी व्यस्त रहने वाली है। जिसका मतलब ये हुआ कि खिलाड़ियों को अपने आपको रिफ्रेश करने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

न्यूजीलैंड की टीम 30 जनवरी से आठ फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। हालांकि वहां से लौटने के बाद टीम आइसोलेशन में नहीं रहेगी। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है। 18 साल बाद कीवी टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है।

न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान टूर पर है

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा जो 17, 19 और 21 सितंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 श्रृंखला है, जो 25 सितंबर से शुरू होगी और 3 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। टी20 सीरीज के सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता