भारतीय टीम को मध्यक्रम के लिए इन 3 युवाओं को तैयार करना चाहिए

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के लिए विश्व कप 2019 उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। सभी लोग भारतीय टीम से कम से कम फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए थे, पर न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर उनकी इन उम्मीदों को तोड़ दिया।

भारतीय दर्शकों को भारतीय टीम की सेमी फाइनल में हुई हार का अभी तक अफसोस है और उनके बीच मायूसी छाई हुई है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल से पहले तक शानदार प्रदर्शन था मगर सेमीफाइनल में उस प्रदर्शन को दोहराना में नाकामयाब रहे।

भारत के लिए पूरे विश्व कप में उनका मध्यक्रम एक कमजोर कड़ी साबित हुआ। विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत तथा एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद भी भारतीय मध्यक्रम पूरे विश्व कप में रन बनाने के लिए संघर्ष करता रहा।

विश्व कप में जो होना था वह तो हो चुका पर अब भारतीय टीम को आने वाले समय के लिए अपने इस मध्यक्रम की कमजोरी को दूर करना होगा और इसके लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देकर आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार करना होगा।

यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें विश्व कप के अगले संस्करण के लिए तैयार किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें भारतीय टीम में मध्यक्रम के लिए तैयार किया जा सकता है:

#3 श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर 
श्रेयस अय्यर

मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट की सबसे बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक माना जाता है। श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल तथा इंडिया ए के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है।

वह भारत के लिए नंबर 4 पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अय्यर भारत के लिए पहले ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं उन्होंने छह मैचों में 42 की औसत से 210 रन बनाए हैं, पर प्रदर्शन में निरंतरता ना होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 शुभमन गिल

शुभमन गिल
शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और उस खिताबी जीत में पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी खास पहचान बनाई थी।

शुभमन गिल ने अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। अंडर-19 विश्व कप के बाद जहां भी उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

अंडर-19 विश्व कप में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल में मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 से ज्यादा की औसत से 499 रन बनाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा का है।

विजय हजारे ट्रॉफी में भी गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 418 रन बनाए थे। पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 104 के शानदार औसत से 728 रन बनाए । गिल भारतीय टीम के लिए मध्यकम में अहम हिस्सा बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#1 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत 
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत के पास विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका था पर उन्होंने इस मौके को एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर खो दिया।

हालांकि बाद में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऋषभ पंत अभी युवा हैं और वह आने वाले समय में अपनी गलतियों से जरूर सीखेंगे। ऋषभ पंत को विश्व कप में चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया था।

उन्होंने भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी की तथा चार मैचों में लगभग 30 की औसत से 116 रन बनाए जो कि उनके जैसे खिलाड़ी के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन नहीं है।

पंत मात्र 21 साल के हैं और उनका पूरा क्रिकेट करियर अभी बाकी है। वह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में सबसे आगे चल रहे हैं और आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीम प्रबंधन अगर उन पर थोड़ा सा ध्यान दे तो अब आने वाले समय में भारत के लिए एक मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता