भारतीय टीम सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया की करेगी मेजबानी, तीन टी20 मैचों की सीरीज का हुआ ऐलान

भारतीय टीम सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी
भारतीय टीम सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 से पहले सभी टीमें ज्यादा मात्रा में टी20 मैच खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहती हाँ और कुछ ऐसी ही कोशिश ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की है। इसी कड़ी में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से पहले सितम्बर में भारत दौरे (IND vs AUS) पर आएगा और मेजबान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।

हालांकि इस दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया अगले साल एक बार फिर भारत आएगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत चार टेस्ट मैच खेलेगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है।

Foxsports.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार,

ऑस्ट्रेलिया सितंबर में भारत में तीन टी20 मैच समेत, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैचों के साथ कई सफेद गेंद की सीरीज खेलेगा।

आईपीएल के बाद व्यस्त रहेगा भारतीय टीम का कार्यक्रम

भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। टीम को 9 से 19 जून के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेलने हैं।

इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहाँ पिछले साल पोस्टपोन किया टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जायेगा और इसके बाद टीम को तीन टी20 तथा इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। वहीं टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है और वहां भी तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

ऐसे में खिलाड़ियों का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है और टी20 वर्ल्ड से पहले पूरी तरह से तैयारियों को पुख्ता करने का भी मौका है।

Quick Links