ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा उन पर डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के आरोपों को ख़ारिज किया है। बता दें कि बेंगलूरु टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान डीआरएस के लिए स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ ईशारा करके पूछा था। इसके बाद कोहली ने पूरे मैच के दौरान स्मिथ पर हर बार ड्रेसिंग रूम से मदद लेने का आरोप लगाया था। तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस वार्ता में स्मिथ ने कहा "यह मेरी ओर से हुई एक गलती थी। मेरा दिमाग काम नहीं किया। इस सम्बन्ध में हर बार ऐसा करने के आरोप सही नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि उनका (विराट कोहली) बयान गलत है।" विराट कोहली ने पूरे घटनाक्रम के बाद इस विवाद को पीछे छोड़ने की बात करते हुए दोनों टीमों को आगे के मैचों में ध्यान देने का विश्वास जताया था। जैसा कि कोई टेस्ट शुरू होने से पहले होता है, कोहली और स्मिथ गुरुवार से शुरू होने वाले मैच से पहले मैच रेफरी से मिलेंगे। स्मिथ भारतीय कप्तान विराट कोहली के सम्बन्ध में अपने सवालों के साथ तैयार हैं। उन्होंने कहा "शायद मैं कुछ सवाल पूछ पाऊंगा. हम देखेंगे उस वक्त मूड क्या होता है. जाहिर तौर पर विराट अपनी टिप्पणि से फंस गए। मेरे अनुसार आरोप गलत हैं। मैंने खेल के बाद कहा भी था कि मुझसे गलती हो गई।" जैसा भी हो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेंगलुरु की कड़वाहट आगे नहीं ले जाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि डीआरएस और स्मिथ-कोहली विवाद के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपील दायर की थी, इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने मुंबई में एक बैठक कर मामले को यहीं छोड़ आगे के मैचों में ध्यान लगाने का फैसला किया और यह अपील वापस ले ली गई। दोनों ही टीमें उस घटनाक्रम को भूलाकर सीरीज पर ध्यान देने की बातें करते दिखी हैं।