IND vs AUS: तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश

इंडिया  vs ऑस्ट्रेलिया (Photo-BCCI)
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया (Photo-BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। पहला मैच जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था, तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए कंगारू टीम को हरा दिया था। इसी वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि ये दोनों खिलाड़ी तीसरे मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि इनके खेलने का फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा। अगर ये दोनों बाहर होते हैं तो ये टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। वहीं अगर दोनों खिलाड़ी फिट रहते हैं तो भारतीय टीम में किसी भी भी बदलाव की गुंजाइश काफी कम ही है। हालांकि बेंगलुरु की पिच को देखते हुए एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाना फायदेमंद रहेगा, इसलिए शिवम दुबे की जगह बन सकती है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और शिखर धवन के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर बड़ी अपडेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। डार्सी शॉर्ट और पीटर हैंड्सकोम्ब को अभी तक खेलने का मौका मिला नहीं है और देखने वाली बात होगी कि क्या इन दोनों में से किसी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं। वहीं केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को आजमाया जा सकता है।

तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता