भारत ने रांची टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 451 के जवाब में 360/6 का स्कोर बना लिया है और इसमें चेतेश्वर पुजारा के शतक का सबसे बड़ा योगदान रहा। सुबह के सत्र में मुरली विजय ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम की बढ़िया शुरुआत को बरक़रार रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए हैं। चौथे दिन का खेल इस टेस्ट के परिणाम के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है और अब देखना है कि kl भारत की पहली पारी कहाँ जाकर रूकती है। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # चेतेश्वर पुजारा ने अपना 11वां टेस्ट शतक बनाया। इस शतक की सबसे ख़ास बात ये रही कि पुजारा चार नए टेस्ट ग्राउंड पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंदौर, राजकोट, विशाखापट्टनम और अब रांची में शतक लगाया। इससे पहले 7 बल्लेबाज तीन नए ग्राउंड पर शतक लगा चुके थे। # पुजारा ने 2016-17 प्रथम श्रेणी सीजन में अभी तक 7 शतक लगाये हैं और उनसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण (8) के नाम है। साथ ही पुजारा ने इस सीजन के 12 टेस्ट में अभी तक 1187 रन बनाये और उसने ज्यादा रन सिर्फ कोहली (1252) के नाम है। # पुजारा और मुरली विजय ने इस सीजन में अभी तक 6 शतकीय साझेदारी के साथ 954 रन जोड़ लिए हैं और उन्होंने सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (913, 1979-80) के रिकॉर्ड को तोड़ा। अब उनसे आगे राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर (961 रन) की जोड़ी है। # भारत के शुरूआती तीनों बल्लेबाजों ने 50 से ऊपर का स्कोर बनाया, आखिरी बार ऐसा 2010 में हुआ था जब राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग ने ये रिकॉर्ड बनाया था। # रविचन्द्रन अश्विन का बल्ले से फ्लॉप शो जारी है, पिछली पांच पारियों में वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। उनके स्कोर इस सीरीज में 1, 8, 7, 4 और 3 हैं। # पिछले 10 सालों में ये भारत की चौथी सबसे धीमी पारी है, जब टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया हो (130 ओवर, 360 रन, रन रेट 2.77)। इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर टेस्ट में रन रेट 2.28 था (143 ओवर, 326 रन)।