IND vs AUS: दूसरे वनडे के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश

 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई वनडे
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई वनडे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरूआती मैच में खराब खेल के बाद भारत पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ गया है। भारतीय बल्लेबाजों को टीम में नई जान फूंकते हुए सीरीज में वापस लाने के लिए अच्छा खेल हर हाल में दिखाना होगा। शुक्रवार को राजकोट में दोनों देशों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा जो भारत के लिए काफी अहम है।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल अहम हैं लेकिन इन्हें गेंद खेलने के अलावा रन गति बनाकर रखनी होगी। ऋषभ पन्त सिर में चोट के कारण बाहर हुए हैं इसलिए उनकी जगह मनीष पांडे या केदार जाधव को खेलते हुए देखा जा सकता है। अगर शुरूआती बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने में सफल रहते हैं, तो मध्यक्रम को भी बेहतर खेलने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देखें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पिछले मैच में फुल लेंग्थ की काफी गेंदें फेंकी थी, इससे विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला था और भारत को पराजय का मुंह देखना पड़ा। हालांकि बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी अनुभवी हैं लेकिन सही स्पॉट का चयन कर उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछला मैच जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी।

दोनों देशों की संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे/केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, एडम जाम्पा।

Quick Links