IND vs AUS: कुलदीप यादव के 100 वनडे विकेट, दूसरे वनडे में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

कुलदीप यादव के 100 वनडे विकेट पूरे
कुलदीप यादव के 100 वनडे विकेट पूरे

भारतीय टीम ने राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (96), मैन ऑफ़ द मैच केएल राहुल (80) और विराट कोहली (78) की शानदार पारियों की मदद से 340/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 98 रनों के बावजूद 304 रन ही बनाये।

आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया 78-51 से आगे। दोनों टीमों के बीच अभी तक 139 मैच खेले गए हैं।

# भारत में बिना शतक के एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बना। मैच में बिना शतक के 644 रन बने।इससे पहले रिकॉर्ड 643 (एशिया XI vs अफ्रीका XI) रनों का था।

# भारत ने वनडे में 113वीं बार और ऑस्ट्रेलिया ने 108वीं बार 300 का आंकड़ा पार किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 26वीं बार और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18वीं बार 300 का स्कोर बनाया।

# कुलदीप यादव ने 100 वनडे (58 मैच) विकेट पूरे किये। इस मामले में सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (56 मैच) हैं। स्पिनरों के मामले में विश्व रिकॉर्ड राशिद खान (44 मैच) के नाम है।

# केएल राहुल ने 27वीं पारी में 1000 रन पूरे किये। \ इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन (24 पारी) के नाम है।

# एडम ज़ाम्पा ने विराट कोहली को पांचवीं बार वनडे में आउट किया। वनडे क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार रवि रामपॉल (6) ने आउट किया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़