IND vs BAN: पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के चार दिन के सभी टिकट बिके- रिपोर्ट

पिंक बॉल
पिंक बॉल

कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए चार दिन के टिकट बिक गए हैं। डे-नाइट होने की वजह से यह टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहाक होगा। ऐसे में दर्शक भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते और मैच देखने के लिए सही टिकट खरीद चुके हैं।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक़ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मैं यह देखकर खुश हूँ कि मैच के पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं। इसका सीधा अर्थ यही होता है कि मैच को लेकर दर्शकों में कितना उत्साह और जोश भरा हुआ है। हालांकि चार दिन के टिकट बिकने के बाद मैच कितने दिन तक चलेगा यह भी देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें:रविचंद्रन अश्विन ने पिंक बॉल से अभ्यास के दौरान बाएं हाथ से गेंदबाजी की

गौरतलब है कि ईडन गार्डंस दर्शकों के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसमें 67 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच का उत्फ उठा सकते हैं। इंदौर में भी दर्शकों की संख्या ठीक ठाक रही थी। वह मुकाबला तीन दिन में पूरा हो गया था और बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि कोलकाता में मैच कितने दिन तक जाता है।

मुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा। एक बजे शुरू होने वाले मैच के लिए पहला सेशन चायकाल होगा। इसके बाद सपर और फिर अंतिम सेशन होगा। डेढ़ सेशन लाइट में खेले जाएंगे। पिंक बॉल से दोनों देशों के गेंदबाजों की धार कैसी रहेगी, यह भी एक दिलचस्प बात होगी। कोलकाता के अलावा दूसरे शहरों के दर्शकों में भी मैच के लिए उत्साह बना हुआ है। मैदान पर और टीवी पर दोनों जगह दर्शकों का जमावड़ा लगेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links