IND vs BAN, दूसरा टेस्ट: कोलकाता के दर्शकों ने सौरव गांगुली को धन्यवाद कहा

 सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन दर्शकों ने भारी उपस्थिति दर्ज कराई। पहला पिंक बॉल टेस्ट उन लोगों के लिए यादगार होगा जिन्होंने इसे मैदान पर जाकर आँखों से देखना का निर्णय लिया। इस टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी आए। आकर्षण का केंद्र सौरव गांगुली रहे।

गांगुली ने शेख हसीना को भारतीय खिलाड़ियों से परिचय कराया। उनके साथ सचिन तेंदुलकर भी रहे। विराट कोहली भी खिलाड़ियों का परिचय बांग्लादेशी खिलाड़ियों से कराते हुए दिखे। पहले सेशन में चालीस हजार से भी ज्यादा दर्शक मैदान पर मौजूद थे और यह कोलकाता में क्रिकेट की लोकप्रियता दर्शाता है। दर्शकों ने सचिन को भगवन संबोधित करते हुए कहा कि 'सॉरी गॉड, वी लव दादा' उन्होंने यह मैच कोलकाता में आयोजित करने के लिए दादा को धन्यवाद दिया। लोगों ने तख्तियों पर ये स्लोगन लिखे और गांगुली को धन्यवाद दिया। दर्शकों का इस तरफ प्यार सुखद क्षणों में से एक रहा।

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर किया सभी को हैरान

पहले दिन लंच के बाद बांग्लादेश की पूरी टीम महज 106 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए इशांत शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने भी दो सफलताएँ अर्जित की। पिच पर मौजूद घास का भारतीय गेंदबाजों ने जमकर फायदा उठाते हुए मेहमान टीम को चारों खाने चित कर दिया।

कोलकाता के दर्शकों ने चार दिन के टिकट खरीदे हैं। देखना होगा कि मैच कितने दिन तक चलता है और आने वाले दिनों में दर्शक कितनी संख्या में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma