IND vs BAN: टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है। टी20 टीम में युजवेंद्र चहल वापस आए हैं। टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है और रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। कुछ अन्य खिलाड़ी भी टीम में शामिल किये गए हैं।

हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने का फल संजू सैमसन को मिला और उन्हें टी20 टीम में शामिल कर लिया गया। उनके अलावा शिवम दूबे को भी टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। चोट से ठीक होकर युजवेंद्र चहल भी टीम में वापसी कर चुके हैं। पीठ की सर्जरी कराने वाले हार्दिक पांड्या टीम में नहीं हैं। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा को भी आराम दिया गया और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट टीम में एक बदलाव करते हुए शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें:भारत दौरे के कुछ मैचों से तमीम इकबाल रह सकते हैं बाहर

बांग्लादेश की टीम का भारत दौरा 3 नवम्बर से टी20 मैच के साथ शुरू होगा। यह मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद 7 और 10 नवम्बर को दो टी20 मैच क्रमशः राजकोट और नागपुर में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 14 नवम्बर से इंदौर और दूसरा टेस्ट 22 नवम्बर से कोलकाता में शुरू होगा।

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दूबे और शार्दुल ठाकुर।

भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पन्त।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma