IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 भारत-बांग्लादेश पिंक बॉल टेस्ट 1 बजे शुरू होगा
भारत-बांग्लादेश पिंक बॉल टेस्ट 1 बजे शुरू होगा

कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मैच दूधिया रौशनी में पिंक बॉल के साथ खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट इतिहास का यह पहला पिंक बॉल मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने इसको लेकर खासी तैयारी भी की है।

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पहले मैच में फ्लॉप रहे थे लेकिन वे फिर से खेलते हुए नजर आएँगे। मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा था और उनकी भी टीम में जगह पक्की है। मध्यक्रम में भी भारत के लिए पहले मैच के खिलाड़ी ही होंगे, वहां कोई बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गेंदबाजी में भी तीन तेज गेंदबाज और अश्विन के साथ रविन्द्र जडेजा को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देखें

सैफ हसन चोटिल होकर बाहर नहीं होते तो वे बांग्लादेश के लिए बतौर ओपनर डेब्यू कर सकते थे लेकिन अब शदमान इस्लाम और इमरुल कायेस के साथ ही जाना होगा। मध्यक्रम में मोहम्मद मिथुन की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया जा सकता है। इबादत होसैन की जगह अल अमीन होसैन को गेंदबाजी क्रम में एक बदलाव के तौर पर खेलते हुए देखा जा सकता है। टीम के बाकी खिलाड़ी इंदौर टेस्ट मैच वाले ही होंगे। हालांकि यह अनुमान है लेकिन पूरी तस्वीर टॉस के समय ही साफ़ हो पाएगी।

दोनों देशों की संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविन्द्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा।

बांग्लादेश: इमरुल कायेस, शदमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन/मुस्ताफिजुर रहमान, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, लिटन दास, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबु जायद, इबादत होसैन/अल अमीन होसैन।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links