भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने के बाद ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। कोरोना वायरस की वजह से इस मुकाबले को कैंसिल करना पड़ा है। भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना फैलने के डर से इस मैच में उतरने से मना कर दिया और इसी वजह से मुकाबले को कैंसिल करना पड़ा।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में बयान जारी कर ये जानकारी दी। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"कैंप में कोरोना मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय टीम ने मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया है। हम इस खबर के लिए अपने पार्टनर्स और फैंस से माफी मांगते हैं। हमें पता है कि इससे आपको काफी दुख हुआ होगा

खबरों के मुताबिक कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी। बीसीसीआई से बातचीत में उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने को लेकर दुविधा जताई थी। टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे और अब मुकाबले को कैंसिल कर दिया गया है।

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One

दोनों टीमों के बीच ये मैच रद्द होने के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने लिखा कि इंग्लैंड ने भी कोरोना की वजह से दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया था।

पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने लिखा कि ये काफी शर्मनाक है। कितने बेहतरीन तरीके से सीरीज खेली जा रही थी।

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने ही अंदाज में टेस्ट मैच कैंसिल होने को लेकर एक मजेदार मीम शेयर किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता