IND vs SA: रांची टेस्ट के लिए शाहबाज नदीम को भारतीय टीम में शामिल किया गया

 शाहबाज नदीम
शाहबाज नदीम

घरेलू क्रिकेट में काफी बढ़िया प्रदर्शन के बाद शाहबाज नदीम को भारतीय टीम से बुलावा आ गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए नदीम को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव के कंधे में चोट के बाद इस लेफ्ट आर्म स्पिनर को भारतीय टीम में जगह मिली है। अंतिम ग्यारह में उन्हें जगह मिलेगी कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नदीम ने 2004 में झारखण्ड की तरफ से केरल के खिलाफ पदार्पण किया था। वहां उन्होंने अब तक 424 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका औसत 28 का रहा है। रणजी ट्रॉफी 2015-16 और 2016-17 के दौरान वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने क्रमशः 51 और 56 विकेट हासिल किये।

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के लिए रांची पहुंची दक्षिण अफ़्रीकी टीम को होटल में समस्याओं का सामना करना पड़ा

पिछले सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 37 विकेट चटकाए थे। भारत ए टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर नदीम ने 15 विकेट अपने नाम किये थे। गेंदबाजी के अलावा वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 7 अर्धशतक और एक शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने शुरूआती टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा किया हुआ है। अब तीसरा टेस्ट जीतकर उनकी नजरें क्लीन स्वीप करने की तरफ है। भारतीय टीम में फिलहाल अश्विन और जडेजा शानदार खेल दिखा रहे हैं, ऐसे में शाहबाज नदीम को अंतिम ग्यारह में शायद जगह ना मिले।

भारतीय टीम

विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पन्त, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, शाहबाज नदीम।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma