IND vs SA: रोहित शर्मा द्वारा पहले दिन लगाए गए बेहतरीन शतक के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल (फोटो: बीसीसीआई)
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल (फोटो: बीसीसीआई)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक लगाया। उन्हें इस बीच मयंक अग्रवाल का अच्छा साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 202 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन सिर्फ 59.1 ओवरों का खेल ही हो पाया। स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद थे।

पहले दिन रोहित शर्मा की शतकीय पारी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:

(चौथा टेस्ट शतक, ओपनर के तौर पर पहला। रोहित ने सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी शानदार तरीके से उठाई है। शानदार पारी)

(रोहित शर्मा का शानदार शतक। ड्रेस ब्लू हो या वाइट, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। रोहित हिट है भाई।)

(रोहित वही कर रहे हैं, जो वो शानदार करते हैं। बड़े रन बनाना। )

(फॉर्मेट कोई सा भी हो, शतक लगाना अब आपकी आदत बन गई है।)

(रोहित को शानदार शतक के लिए बधाई। अच्छा लगा देखकर जिस तरह शुरुआत में उन्होंने समय लिया और उसके बाद अपना नेचुरल गेम खेला। मयंक की पारी भी अच्छी थी। दोनों ही बल्लेबाजों के पास बड़ा शतक लगाने क सुनहरा मौका।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता