IND vs SL: दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo-Bcci)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo-Bcci)

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने की वजह से ये मुकाबला काफी अहम हो गया है। दोनों ही टीमें जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगी।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को इस सीरीज से आराम दिया गया है। शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद वापसी हुई है। धवन के ऊपर इस सीरीज में अपने आपको साबित करने की चुनौती होगी। वहीं ऋषभ पंत के लिए भी इस सीरीज के काफी मायने हैं। इसलिए वो इस मैच में जरुर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

श्रीलंका की अगर बात करें तो टी20 में उनका प्रदर्शन हाल के दिनों में मिला-जुला रहा है। जहां एक तरफ उनकी टीम ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में 3-0 से हराया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। लसिथ मलिंगा की अगुवाई में भारत के खिलाफ वो जरुर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दनुष्का गुनालितका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, ओशादा फर्नांडो, भनुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, इसुरु उदाना, वनिंदू हसरंगा, लाहिरु कुमारा, और लसिथ मलिंगा (कप्तान)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता