IND vs SL: भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 78 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा

Photo: BCCI
Photo: BCCI

पुणे में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 78 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शार्दुल ठाकुर (22* एवं 2/19) को मैन ऑफ़ द मैच और नवदीप सैनी (2 मैच 5 विकेट) को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में भानुका राजापक्षा एवं इसुरु उदाना की जगह एंजेलो मैथ्यूज़ एवं लक्षण संदकन को शामिल किया गया। भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए और ऋषभ पंत, शिवम दुबे और कुलदीप यादव की जगह मनीष पांडे, संजू सैमसन एवं युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया।

भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए केएल राहुल एवं शिखर धवन ने 10.5 ओवर में 97 रनों की साझेदारी निभाई। शिखर धवन ने अपना 10वां अर्धशतक लगाया और 36 गेंदों में उन्होंने 52 रन बनाये। धवन के रूप में 11वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा और इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। लगभग पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्के के साथ शुरुआत की और भारत को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 13वें ओवर में 118 के स्कोर पर केएल राहुल (36 गेंद 54) और उसी ओवर में 122 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (4) भी आउट हो गए।

विराट कोहली ने 17 गेंदों में 25 रन बनाये, लेकिन 18वें ओवर में 164 के स्कोर पर रन आउट हुए और उसके बाद अगली ही गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर भी खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से मनीष पांडे (18 गेंद 31*) और शार्दुल ठाकुर (8 गेंद 22*) ने 37 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। आखिरी चार ओवर में भारतीय टीम ने 59 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से लक्षण संदकन ने तीन और लाहिरू कुमारा एवं वानिंदू हसरंगा ने एक-एक विकेट लिए।

Photo: BCCI
Photo: BCCI

बड़े लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और छठे ओवर में 26 के स्कोर टॉप चार बल्लेबाज आउट हो गए थे। हालाँकि इसके बाद धनंजय डी सिल्वा ने एंजेलो मैथ्यूज़ (31) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े और टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 12वें ओवर में 94 के स्कोर पर मैथ्यूज़ के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी बुरी तरह लड़खड़ाई एवं पूरी टीम 15.5 ओवर में ही 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धनंजय डी सिल्वा ने 36 गेंदों में 57 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके।

भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा तीन और शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो और जसप्रीत बुमारह ने एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 201/6 (केएल राहुल 54, शिखर धवन 52, लक्षण संदकन 3/35)

श्रीलंका: 123 (धनंजय डी सिल्वा 57, नवदीप सैनी 3/28)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़