भारतीय महिला टीम को दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं ने वनडे सीरीज में 4-1 से हराया

भारतीय महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने पांच एकदिवसीय मैचों के पांचवें और अंतिम मैच में 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 5 विकेट पर 189 रन बनाते हुए मुकाबले पर कब्जा जमा लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आईं भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। प्रिया पूनिया और स्मृति मन्धाना 18-18 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उनके बाद पूनम राउत भी 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। यहाँ से हरमनप्रीत कौर और मिताली राज ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े लेकिन हरमनप्रीत पाँव में चोट के कारण 30 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर चली गईं। इसके बाद नियमित अंतराल पर भारतीय टीम के विकेट गिरते रहे। हालांकि मिताली राज अपना 55वां एकदिवसीय अर्धशतक बनाने के बाद भी क्रीज पर टिकी रहीं लेकिन अन्य सभी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौटती रहीं। अंत में टीम 188 रन पर 9 विकेट बना सकी। मिताली 79 रन बनाकर नाबद रहीं। डी क्लर्क ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा शेखूखुने और संघासे ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम भी बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही। वॉलवॉर्ट, गूडैल और सुने लुअस के विकेट जल्दी गिरे। तीनों 26 रन के कुल स्कोर पर आउट हुईं। यहाँ से मिग्नोन डू प्रीज ने अन्ने बोस्च के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। बोस्च 58 और डू प्रीज 57 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए मारिजैन काप और डी क्लर्क ने क्रमशः 36 और 19 रन की नाबाद पारियां खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

भारतीय टीम: 188/9

दक्षिण अफ़्रीकी टीम: 189/5

Quick Links

Edited by निरंजन