टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज के किये शतक, दोहरा शतक या तिहरा शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि होती है और खिलाड़ी के लिए वह मैच यादगार हो जाता है। हालाँकि कई बार अभाग्यशाली भी रह जाते हैं और मैच उनके लिए अनचाहे तरीके से यादगार बन जाता है। किसी भी बल्लेबाज के लिए 99, 199 य 299 पर आउट होना सबसे ज्यादा अभाग्यशाली माना जा सकता है।

टेस्ट क्रिकेट में हालाँकि सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है जब कोई बल्लेबाज 299 के स्कोर पर आउट हो गया हो। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने 1991 में यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज 10 बार 199 और 86 बार 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं।

यह भी पढ़ें - भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो अभी तक कुल मिलाकर 10 बार बल्लेबाज 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टेस्ट क्रिकेट में दो बार 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं, वहीं पंकज रॉय, एमएल जयसिम्हा, अजित वाडेकर, रुसी सुरती, नवजोत सिंह सिद्धू, वीरेंदर सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी और मुरली विजय एक-एक बार 99 का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा दो भारतीय बल्लेबाज 199 के स्कोर का शिकार हुए हैं।

टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

Enter caption
मोहम्मद अज़हरुद्दीन

# मोहम्मद अज़हरुद्दीन (199 vs श्रीलंका, कानपुर 1986)

1986 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन 199 के स्कोर पर आउट हुए थे और यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। श्रीलंका की पहली पारी के 420 के जवाब में भारतीय टीम ने सुनील गावस्कर, कपिल देव और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के शतक की मदद से 676/7 का स्कोर बनाया था। गौरतलब है कि यही स्कोर अज़हर के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रह गया और 22 शतक लगाने के बावजूद वह कभी दोहरा शतक नहीं लगा सके।

# केएल राहुल (199 vs इंग्लैंड, चेन्नई 2016)

भारतीय टीम में फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे केएल राहुल भी टेस्ट क्रिकेट में 199 का शिकार हो चुके हैं। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में केएल राहुल काफी अभाग्यशाली रहे थे और दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। गौरतलब है कि उसी पारी में करूण नायर ने तिहरा शतक लगाया था और 303 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत (759/7) ने उस मैच में इंग्लैंड (477 एवं 207) को एक पारी और 75 रनों से हराया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़