Hindi Cricket News: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर काफी उत्सुक हूं- विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत को लेकर काफी उस्तुक हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एशेज टेस्ट के साथ होगी। भारत के लिए इस चैंपियनशिप की शुरुआत अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के साथ होगी।

कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कहा, "यह काफी उत्सुक करने वाला है। मेरे हिसाब से यह टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी सही समय पर हो रहा है। भले ही आप द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे, लेकिन इसका मतलब और महत्व काफी ज़्यादा होगा। आपको हर सीरीज के लिए प्लान बनाना होगा। मैं इस तरह की चीज को लेकर काफी उत्सुक था और अब यह वास्तव में होने जा रहा है।"

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनका वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना जाना काफी चौंकाने वाला रहा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को टॉप 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच 2 साल के समय तक खेला जाएगा और फिर टॉप 2 टीमें जून 2021 में इसके फाइनल में भिड़ेंगी। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से टी-20 सीरीज के साथ शुरु होगा।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 2 टेस्ट मुकाबले भी खेलने हैं जिसका पहला मुकाबला 22 अगस्त से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में भी कोहली ही टीम की कमान संभालेंगे और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋद्धिमान साहा तथा युवा ऋषभ पंत को चुना गया है।

रोहित शर्मा को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है तथा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी दौरे का हिस्सा होंगे। हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वेस्टइंडीज से लौटने के बाद भारत को अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज भी खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़