Hindi Cricket News: भारतीय टीम के 2019-20 के घरेलू सीजन की घोषणा, पांच टीमें करेंगी भारत का दौरा 

Enter caption

विश्व कप के बाद भी क्रिकेट का रोमांच कम होने वाला नहीं है। एक के बाद एक लगातार कई घरेलू सीरीज देशवासियों का क्रिकेट प्रेम कम नहीं होने देंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 2019-2020 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम को जारी कर दिया है। इसमें कुल 26 मैच खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच टेस्ट, नौ वनडे और 12 टी20 मैच होंगे। भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत फ्रीडम ट्रॉफी से होगी। यह सीरीज 15 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। इसमें भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका यहां तीन टी20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीसीआई की दौरे व कार्यक्रम समिति की बैठक ने यह फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया मार्च 2020 तक भारत का दौरा करेंगी।

घरेलू सीरीज के मैचों की शुरुआत और समापन दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे से ही किया गया है। 12 मार्च से 18 मार्च के बीच 2019-2020 के घोषित घरेलू सीजन की आखिरी सीरीज होगी। इसमें तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका से होंगे, जिनमें धर्मशला, कोलकाता और लखनऊ के शहर मेजबानी करेंगे। नवंबर में बांग्लादेश भारत का दौरा करेगी, जिसके मुकाबले तीन नवंबर से शुरू होंगे। इसमें बांग्लादेश मेजबान भारत के साथ तीन टी और दो टेस्ट मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज के मैच दिल्ली, राजकोट और नागपुर में तो टेस्ट मैच इंदौर और कोलकाता में होंगे। दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत आएगी। साल के आखिरी महीने में भारत के साथ विंडीज की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

नए साल 2020 में भारत का दौरा जिम्बाब्वे करेगी। पांच से दस जनवरी के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह तीन मैच गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में होंगे। इसके चार दिन बाद भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों का मुकाबला होगा। यह वनडे 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच होंगे। ये मुकाबले क्रमश: मुंबई, राजकोट और बैंगलोर में खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियशिप के तहत खेले जाएंगे।

फ्रीडम ट्रॉफी- दक्षिण अफ्रीका

  • 15 सितंबर को पहला टी-20 धर्मशाला में होगा
  • 18 सितंबर को दूसरा टी-20 मोहाली में होगा
  • 22 सितंबर को तीसरा टी-20 बैंगलोर में होगा
  • 2-6 अक्टूबर को पहला टेस्ट विशाखापट्टनम में होगा
  • 10-14 अक्टूबर को दूसरा टेस्ट रांची में होगा
  • 19-23 सितंबर को तीसरा टेस्ट पुणे में होगा

बांग्लादेश का भारत टूर-2019

  • 03 नवंबर को पहला टी-20 दिल्ली में होगा
  • 07 नवंबर को दूसरा टी-20 राजकोट में होगा
  • 10 नवंबर को तीसरा टी-20 नागपुर में होगा
  • 14-18 नवंबर को पहला टेस्ट इंदौर में होगा
  • 22-26 नवंबर को दूसरा टेस्ट कोलकाता में होगा

वेस्टइंडीज का भारत टूर -2019

  • 6 दिसंबर को पहला टी-20 मुंबई में होगा
  • 8 दिसंबर को दूसरा टी-20 तिरुवनंतपुरम में होगा
  • 11 दिसंबर को तीसरा टी-20 हैदराबाद में होगा
  • 15 दिसंबर को पहला वनडे चेन्नई में होगा
  • 18 दिसंबर को दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में होगा
  • 22 दिसंबर को तीसरा वनडे कटक में होगा

जिम्बाब्वे का भारत टूर - 2020

  • 05 जनवरी को पहला टी-20 गुवाहाटी में होगा
  • 07 जनवरी को दूसरा टी-20 इंदौरा में होगा
  • 10 जनवरी को तीसरा टी-20 पुणे में होगा

ऑस्ट्रेलिया का भारत टूर - 2020

  • 14 जनवरी को पहला वनडे मुंबई में होगा
  • 17 जनवरी को दूसरा वनडे राजकोट में होगा
  • 19 जनवरी को तीसरा वनडे बेंगलुरु में होगा

दक्षिण अफ्रीका का भारत टूर - 2020

  • 12 मार्च को पहला वनडे धर्मशाला में होगा
  • 15 मार्च को दूसरा वनडे लखनऊ में होगा
  • 18 मार्च को तीसरा वनडे कोलकाता में होगा

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़