हरभजन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भी खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। हरभजन सिंह ने जोर देकर कहा कि विदेशी लीग्स में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई को अनुमित देनी चाहिए। जो खिलाड़ी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं हैं उन्हें ऐसा करने का मौका मिलना चाहिए ताकि उन्हें और ज्यादा एक्सपोजर मिल सके।

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा 'मेरा मानना है कि बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति देनी चाहिए। जो खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं और जिन्हें आप भारतीय टीम में नहीं चुनने वाले हैं, उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। आपको एक सिस्टम बनाना होगा कि जिन खिलाड़ियों ने 50 टेस्ट खेले हैं और जो 35 साल से ऊपर के हैं उन्हें बोर्ड से परमिशन लेनी होगी।'

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने बॉलीवुड के मशहूर गाने के साथ शेयर की एम एस धोनी की तस्वीर

हरभजन सिंह ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना होगा

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

हरभजन ने आगे ये भी कहा 'आखिरी वनडे सीरीज जो मैंने खेली थी, उसमें हमें हार का सामना करना पड़ा था, इसके बावजूद मैंने 6 विकेट चटकाए थे। लेकिन उसके बाद मैं कभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाया। चीजें मेरे लिए सही नहीं थी और इस बारे में मैं आगे डिटेल से बात करुंगा। वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी एक सम्मानपूर्वक विदाई के हकदार थे। अगर हम अपने खिलाड़ियों की खुद इज्जत नहीं करेंगे तो बाहर का कोई कैसे उनकी इज्जत करेगा। जो मेरे साथ हुआ, उम्मीद करता हूं कि किसी के साथ अब नहीं होगा।'

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बताया, कैसे हार्दिक पांड्या ने उन्हें स्लेज किया था

आपको बता दें कि हरभजन सिंह भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और 417 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोई टेस्ट मुकाबला खेला था। इसके अलावा हरभजन सिंह ने भारत के लिए 236 वनडे और 28 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें 6 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और फिर वनडे मैचों में उनको खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 की अगर बात करें तो हरभजन सिंह ने 2016 के एशिया कप में यूएई के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता