भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए हुई तैयार

भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हो गई है। The Island में आई रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार की इजाजत लेने के बाद सीरीज का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब अपने देश के खेल मंत्रालय से सीरीज कराने के लिए इजाजत मांगेंगे।

जून में भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था।

श्रीलंका बोर्ड ने कहा,

"हम तो चाहते हैं कि वेन्यू को 30-40 प्रतिशत तक भरा जाए। फैंस एक मीटर की दूरी बना सकते हैं और मैच का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि अंतिम फैसला हैल्थ ऑफिशियल्स द्वारा ही लिया जाएगा। हम सभी आदेशों का पालन करेंगे।

आपको बता कें दि कोरोना वायरस इस समय पूरे विश्व में फैला हुआ है। इसका असर क्रिकेट पर भी बुरी तरह से पड़ा है और मार्च से क्रिकेट पर रोक लगी हुई है। अभी तक कई टूर्नामेंट और महत्वपूर्ण सीरीज को स्थगित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर

हालांकि कोविड 19 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की राह तैयार हो चुकी है। अगले महीने इंग्लैंड टीम को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड भी पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस के बाद यह पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होनी वाली है और पूरे विश्व की नजर इसके ऊपर होने वाली है।

इसके अलावा भारतीय टीम के इस सीरीज के लिए राजी होने से श्रीलंका टीम को काफी फायदा हो सकता है और इसी वजह से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इस सीरीज के जरिए वो अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।

भारतीय टीम ने मार्च से नहीं खेली है कोई सीरीज

भारतीय टीम ने अभी तक अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत नहीं की है और वो अभी तक अपने पर ही फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं। अगर श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज होती है, तो देखना होगा कि भारतीय टीम किस तरह खुद को तैयार करती है। कोविड 19 के बाद भारतीय टीम की भी पहली सीरीज हो सकती है। भारतीय टीम मार्च में आखिरी सीरीज खेली थी।

इसके अलावा यह रिपोर्ट भी आ रही थी अगस्त में भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने आज ही के दिन किया था संन्यास का ऐलान

Quick Links

Edited by मयंक मेहता