"भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतनी चाहिए थी"

इंडिया  vs न्यूजीलैंड
इंडिया vs न्यूजीलैंड

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने भारत के पिछले न्यूजीलैंड दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सबा करीम का मानना है कि भारत को वो टेस्ट सीरीज जीतनी चाहिए थी।

सबा करीम हैरान हैं कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई। स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में सबा करीम ने भारत के विदेशी दौरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

भारत को जब पिछली बार न्यूजीलैंड से हार मिली थी तो मैं हैरान रह गया था। हमें वो सीरीज जीतनी चाहिए थी, क्योंकि अगर दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ियों की तुलना करें तो हमारी टीम ज्यादा बेहतर थी। हालांकि न्यूजीलैंड ने कंडीशंस का फायदा उठाया। 2-3 सेशन में हम अच्छा नहीं खेल पाए और सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस टीम के लिए महज 16 साल की उम्र में चुना जाना काफी बड़ी बात थी - कुलदीप यादव

भारत के पास न्यूजीलैंड को हराने का बेहतरीन मौका था - सबा करीम

सबा करीम के मुताबिक 2020 में भारत के पास न्यूजीलैंड को हराने का सुनहरा मौका था। क्योंकि उससे पहले तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर भारतीय टीम ने काफी अच्छी प्रैक्टिस की थी और उनकी तैयारी काफी अच्छी थी। सबा करीम ने आगे कहा,

वो एक ऐसी सीरीज थी जिसे भारत को जीतना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त हमारी तैयारी काफी जबरदस्त थी। भारत के न्यूजीलैंड दौरे से पहले इंडिया ए की टीम वहां पर गई थी और टेस्ट सीरीज में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों ने उसमें हिस्सा लिया था। भारत की तैयारी काफी अच्छी थी लेकिन दूसरी टीम ने ज्यादा बेहतर खेला, या फिर लक उनके फेवर में गया और कंडीशंस का उन्होंने फायदा उठाया और आपको उन परिस्थितियों में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं

Quick Links