आईपीएल-9 अपने चरम सीमा पर पहुँच चुका है जिसमें बैंगलोर और हैदराबाद फ़ाइनल मैच का हिस्सा बनी हैं। इस सीज़न में कई टीमें अपने ख़राब प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुईं तो कुछ टीमों को शानदार बल्लेबाज़ी की मार झेलनी पड़ी। ऐसा ही कुछ हुआ इस सीज़न में पहली बार नई टीम के रूप में उतरी सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात लायन्स के साथ। हालांकि टीम लीग मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही और प्ले-ऑफ की दौड़ में पहले पायदान पर जमी रही, लेकिन उसके बाद जो इस टीम के साथ हुआ शायद किसी ने कभी नहीं सोचा होगा। वैसे तो गुजरात की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन गुजरात की हार से कुछ खिलाड़ियों को बहुत ज़्यादा दुख हुआ जिनमें आरोन फिंच चाह कर भी अपना दुख छुपा न सके और ये बयान दे दिया। फिंच ने कहा “हमें क्रिकेट जगत के दो महान बल्लेबाज़ों की शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा”। पहले बैंगलोर की तरफ से बेहतरीन एक तरफ़ा बल्लेबाज़ी करके एबी डीविलियर्स ने गुजरात को हराकर क्वालिफायर 2 खेलने पर मजबूर किया और फिर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की कुछ उसी तरह की आतिशि बल्लेबाज़ी करने पर गुजरात को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। फिंच ने वॉर्नर की पारी की सराहना करते हुए कहा “ वो सच में एक लाजवाब पारी थी, जिस तरह उन्होंने अपनी पारी को बनाया वो काबिले तारीफ है उस स्थिति में खुद पर काबू पाना और टीम को मैच जिताना आसान बात नहीं होती”। वॉर्नर के साथ साथ फिंच एबी डीविलियर्स की भी तारीफ करते हुए नहीं थके “इस टूर्नामेंट में हमने दो शानदार पारियाँ देखी और जिस तरह डीविलियर्स ने बैंगलोर को जिताया उसे एक विरोधी खिलाड़ी के रूप में देखना तो अच्छा नहीं था पर एक दर्शक के रूप में देखना किसी मीठे सपने से कम भी नहीं”।