बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया है। 2009 और 2011 के बाद एक बार फिर इस साल के फाइनल में बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ 2009 में डेक्कन चार्जर्स के नाम से पहला ख़िताब जीतने वाली हैदराबाद की टीम के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से ये पहला ख़िताब है। टॉस जीतकर आज डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और धवन के साथ मिलकर टीम को काफी तेज़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन फिर धवन 28 रन बनाकर आउट हो गए। मोएसिस हेनरिक्स सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद युवराज सिंह ने तेज़ 38 रन बनाये और दूसरी तरफ वॉर्नर ने 38 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। बीच के ओवरों में बैंगलोर ने वापसी की लेकिन अंत में बेन कटिंग ने 15 गेंदों में 39 रन बनाये और टीम को 200 के पार पहुंचाया। बैंगलोर की तरफ से शेन वॉटसन काफी महंगे साबित हुए और चार ओवरों में 61 रन दे डाले। क्रिस जॉर्डन ने तीन और श्रीनाथ अरविन्द ने दो विकेट लिए। चहल को भी एक विकेट मिला। लक्ष्य के जवाब में क्रिस गेल ने कोहली के साथ पहले विकेट के लिए धुआंधार 114 रन जोड़े। गेल ने तेज़ 76 रन बनाये और कोहली ने अपना एक और अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद बैंगलोर की पारी भटक गई और आगे के बल्लेबाज टीम को लक्ष्य तक नही पहुंचा सके। एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन और केएल राहुल फ्लॉप रहे और हैदराबाद के गेंदबाजो ने इस मौके को जाने नही दिया। आखिरी के ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और मुस्ताफिजुर रहमान ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की और बैंगलोर 20 ओवरों में 200 रन ही बना सकी। बेन कटिंग को उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, वहीँ पूरे सीजन में बेहतरीन फॉर्म में रहे विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। 973 रनों के साथ कोहली ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया और 23 विकेटों के साथ भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 208/7 (वॉर्नर 69, जॉर्डन 3/45) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 200/8 (गेल 76, कटिंग 2/35)