मोहाली में खेल गए आईपीएल के एक मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत की बदौलत हैदराबाद के अब 12 मैचों में 16 पॉइंट हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना तय है। इसके साथ ही पुणे की टीम के बाद अब किंग्स XI पंजाब भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। टॉस जीतकर आज किंग्स XI पंजाब के कप्तान मुरली विजय ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पंजाब को हाशिम अमला ने बेहतरीन शुरुआत दी लेकिन मुरली विजय सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गएऔर मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें चलता किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रिद्धिमान साहा के साथ अमला ने 54 रनों की साझेदारी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दूसरा विकेट गिरने के बाद सभी को चौंकाते हुए गुरकीरत मान बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने अमला के साथ 65 रन जोड़े। गुरकीरत भी 27 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने हाशिम अमला को भी आउट कर दिया और उन्होंने 56 गेंदों में 96 रनों की बेमिसाल पारी खेली। भुवी और रहमान के अलावा मोएसिस हेनरिक्स ने एक विकेट लिया था। आखिर में डेविड मिलर ने भी 9 गेंदों में 20 रन बनाये और किंग्स XI पंजाब ने अपने 20 ओवरों में 179/4 का स्कोर बनाया। पंजाब की पारी के दौरान आशीष नेहरा भी चोटिल हो गए और अपने चार ओवर पूरे नही कर पाए। लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर ने शिखर धवन के साथ 68 रन जोड़े। धवन 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरे नंबर पर दीपक हूडा खेलने आये और उन्होंने 22 गेंदों में 34 रन की बढ़िय पारी खेली। 97 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर अक्षर पटेल की गेंद पर 52 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए। लेकिन युवराज आज कुछ अलग ही ठान कर आये थे और उन्होंने 24 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलवा दी। हाशिम अमला को उनके बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 179/4 (अमला 96, भुवनेश्वर कुमार 2/32) सनराइजर्स हैदराबाद: 183/3 (वॉर्नर 52, युवराज 42*)