विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय की धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था। अपने शुरुआती मैच गवां चुकी दोनों ही टीमों के लिए शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में जीत जरूरी थी, लेकिन दिल्ली की टीम अपने संयम की वजह से मुकाबला जीत गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने बेहद तेज़ शुरुआत की और 8.3 ओवर में ही टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंच गया था। ऐसा अनुमान लग रहा था कि मुंबई इस मैच में आराम से 230 से लेकर 240 तक का स्कोर बना कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी। दिल्ली की गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की और मुंबई को 194 रनों पर ही रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को जेसन रॉय के 53 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को सात विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। दिल्ली ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर तीन विकेट पर 195 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
अपना पहला मैच जीतने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की। नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाने के बाद जब जेसन पवेलियन लौटे तो वहां मौजूद खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया, जिसमें जेसन के साथ पृथ्वी शॉ समेत कई युवा खिलाड़ी उनके साथ मस्ती मजाक कर रहे हैं। गंभीर ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘जेसन जैसा कोई नहीं या जेसन को तैसा। और आप कह सकते हैं सिर्फ जेसन की बेहतरीन पारी को किसी की नजर न लगे।’ बता दें कि इस मैच में गौतम गंभीर के जल्दी आउट होने के बाद जेसन ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिलाने का काम किया।
Jason जैसा कोई नहीं या फिर Jason को तेसा। Or let’s just say Jason, touchwood!!! @DelhiDaredevils #DDvsMI pic.twitter.com/6mfQ8hTchK
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 14, 2018