IPL 2018: पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें

दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर गौतम गंभीर की अगुआई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत तलाशते हुए जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करने का सोचेगी। गंभीर की कप्तानी में दिल्ली में वह जोश और जज्बा नजर आया है लेकिन राजस्थान की टीम में अभी लय और समन्वय की कमी देखने को मिली है। पहले मैच में करारी हार के बाद राजस्थान की टीम एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। राजस्थान के लिए इस बार प्लस पॉइंट घरेलू दर्शक रहेंगे क्योंकि पिछली बार उन्हें घर से दूर हैदराबाद में खेलना पड़ा था। रॉयल्स की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही खामी देखने को मिली। संजू सैमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। कप्तान अजिंक्य रहाणे के सामने एक बार फिर से मैच जिताऊ खिलाड़ियों वाली अंतिम एकादश चुनने की चुनौती जरुर रहेगी। दिल्ली की बल्लेबाजी काफी संतुलित और कारगर नजर आती है। मौसम के लिहाज से जयपुर में इस समय सर्दी और गर्मी दोनों नहीं है तथा खेलने के लिए लिहाज से उपयुक्त है। पिच हमेशा से यहाँ बल्लेबाजों को मददगार रही है। टॉस जीतने वाला कप्तान किसी भी तरह की उलझन और जल्दबाजी से बचने के लिए फील्डिंग लेने का चुनाव कर सकता है क्योंकि इससे पहले दोनों टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच गंवाए हैं। दिल्ली के लिए कप्तान गौतम गंभीर ज्यादा बदलाव करते हुए न दिखे लेकिन राजस्थान के पिछले मैच में प्रदर्शन को मध्येनजर रखते हुए अजिंक्य रहाणे कुछ नए चेहरे टीम में शामिल कर सकते हैं। मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा। संभावित एकादश राजस्थान रॉयल्स अजिंक्य रहाणे (कप्तान) डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर (विकेटकीपर) कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लौग्लिन दिल्ली डेयरडेविल्स गौतम गंभीर (कप्तान) कॉलिन मुनरो, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस/डेनियल क्रिस्चन, राहुल तेवटिया, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications