आईपीएल 2019: तीन खिलाड़ी जो बल्ले और गेंद से दोहरी भूमिका निभा सकते हैं!
विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल 23 मार्च से चालू हो गई है। इस टी-20 लीग में विश्व के बड़े बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। कुछ खिलाड़ी बल्ले से तो कुछ गेंद से अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं। सभी टीम मालिक ऐसे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना चाहते है और नीलामी के समय इन खिलाड़ियों की बोली भी ज्यादा लगती है। सभी टीमों के पास कम से कम एक खिलाड़ी ऐसा होता ही है जो बल्ले से अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी कर सकता हैं और मुख्य गेंदबाज की भी भूमिका निभा सकता है। आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो बल्ले से पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं और गेंदबाजी में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा कर कर चार ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
#1 शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ऑलराउंडर शेन वॉटसन एक ऐसे खिलाड़ी है। जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग भी करते हैं और जरूरत पड़ने पर 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं। हमने आईपीएल के पिछले सीजन में भी शेन वॉटसन के ऑलराउंड प्रदर्शन को देखा है साथ ही साथ इस बार हमनें चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2019 के शुरुआती मैचों में भी शेन वॉटसन का शानदार प्रदर्शन देख लिया है। इस बार की बिग बैश लीग में भी शेन वॉटसन का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी भी की थी और विकेट भी झटके थे । शेन वॉटसन कि अगर टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 301 मैच खेले हैं जिसमें 139.26 की स्ट्राइक र से 7828 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है। साथ ही साथ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 216 विकेट भी झटके हैं।