आईपीएल 2019: अनिल कुंबले ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं किया शामिल

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर एवं पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला कर आईपीएल 2019 की ड्रीम एकादश चुनी है। इस टीम में उन्होंने श्रेयस गोपाल और हार्दिक पांड्या को शामिल किया है लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

सलामी बल्लेबाज:

अनिल कुंबले ने अपने टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को शामिल किया है। डेविड वॉर्नर ने इस सीजन 12 मैचों में 69.2 की औसत से 692 रन बनाए हैं जबकि केएल राहुल ने 14 मैचों में 53.9 की औसत से 593 रन बनाए हैं।

मध्यक्रम बल्लेबाज:

अनिल कुंबले ने अपनी टीम में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर को चुना है जो कि दिल्ली कपिटल्स के कप्तान हैं। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 30.87 की औसत से 463 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने चौथे स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दिया है। ऋषभ पंत ने भी इस साल 16 मैचों में 37.54 की औसत से 488 रन बनाए हैं।

कप्तान और विकेटकीपर:

अनिल कुंबले ने अपनी टीम में एमएस धोनी को कप्तान और विकेटकीपर दोनों बनाया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से 10 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने 11 पारियों में 103.50 की औसत से 414 रन बनाए हैं। एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में 8वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है।

ऑलराउंडर:

अनिल कुंबले ने अपने टीम में 2 ऑलराउंडरों को चुना है जिसमें आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या शामिल हैं। आंद्रे रसेल ने इस सीजन 13 पारियों में 56.67 की औसत से 510 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.82 का रहा, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं। हार्दिक पांड्या ने 14 पारियों में 48.25 की औसत से 386 रन बनाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 193.0 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट भी चटकाए हैं।

गेंदबाज:

अनिल कुंबले ने अपने टीम में श्रेयस गोपाल और इमरान ताहिर को स्पिन गेंदबाज के तौर पर एवं कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है। श्रेयस गोपाल ने 14 मैचों में 17.35 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे जबकि इमरान ताहिर ने 16 मैचों में 17.0 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने 12 मैचों में 14.72 की औसत से 25 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 15 मैचों में 23.24 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं।

अनिल कुंबले द्वारा चुनी गई ड्रीम एकादश:

डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस गोपाल, इमरान ताहिर, कसिगो रबाडा, जसप्रीत बुमराह।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links