आईपीएल 2019: खराब फॉर्म की वजह से कुलदीप यादव को टीम से बाहर किया गया- दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइटराइडर्स का जिस तरह इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबलों में प्रदर्शन था, वैसा अब नहीं रहा है। केकेआर टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मैच हारकर अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है। रविवार को हुए मैच में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों अपना मैच नौ विकेट से गंवाना पड़ा। टीम लगातार हार से हताश है। सबसे ज्यादा सवाल टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक को लेकर उठाए जा रहे हैं क्योंकि इस मैच में बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया। हालांकि, दिनेश ने इसकी वजह उनकी खराब फॉर्म बताई है।
कुलदीप को भले ही विश्वकप की भारतीय टीम में जगह मिल गई हो लेकिन यहां वो अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। उन्हें अब तक पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ चार विकेट ही मिले हैं। केकेआर कप्तान ने कहा कि खराब फॉर्म की वजह से कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, ऐसा नहीं है कि वो आगे के मैचों में भी बाहर रहेंगे। हम परिस्थितियों के मुताबिक ही आगे के फैसले करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में केकेआर ने कुलदीप यादव की जगह केसी करियप्पा को टीम में शामिल किया था। दिनेश ने कहा कि करियप्पा भी अपनी गेंदबाजी से कोई असर नहीं छोड़ पाए। उन्होंने दो ओवर में 34 रन दिए। वह बहुत महंगे साबित हुए। कुलदीप को इस मैच में आराम देकर हम उन्हें आगे के लिए तरोताजा करना चाहते थे, ताकि वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सकें। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए मुकाबले में कोलकाता ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 159 रनों का ही स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हैदराबाद सनराइजर्स के जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर की आतिशी पारी की बदौलत टीम पांच ओवर पहले ही मैच जीत गई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।