आईपीएल 2019: किरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी का राज बताया

Enter caption

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ जिस तरह से मुंबई के किरोन पोलार्ड ने करिश्माई पारी खेली, वो काबिल-ए-तारीफ रही। उन्होंने अकेले दम पर पूरे मैच का रुख ही पलटकर रख दिया था। खास बात यह थी कि वो इस मैच में कप्तान की भूमिका में थे क्योंकि रोहित शर्मा पैर की चोट की वजह से खेल नहीं रहे थे। किरोन पोलार्ड ने इस मैच में 31 गेंदों पर 83 रन बनाए थे, जिसमें 10 गगन चुंबी छक्के भी शामिल थे। पोलार्ड ने अपनी इस जबरदस्त पारी का राज कठिन परिस्थितियों में भी खुद को शांत बनाए रखना बताया है।

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कहा कि लोगों की नजर में यह सर्वश्रेष्ठ पारी हो सकती है और नहीं भी। सबसे खास यह रहा कि हम पंजाब के खिलाफ फंसे हुए मैच को जीतने में सफल रहे। मैं दबाव के वक्त भी बिल्कुल शांत रहा। मैं मैच को हर हाल में जीतना चाहता था इसलिए मैंने खुद को विचलित नहीं होने दिया और शांत रहा। सभी खिलाड़ियों ने भी अपनी तरफ से भरपूर योगदान दिया। इसे ही टीम की एकजुटता कहते हैं।

पोलार्ड की जब वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल से तुलना की जाने लगी तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया इसे किसी भी नजर से देखे लेकिन हमारे लिए यह प्रतिद्वंद्विता नहीं है। हम जो कर रहे हैं, क्रिकेट प्रेमी उसका मजा लें। विपक्षी टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। शानदार शॉट्स लगाए। वह अब फॉर्म में लौट आए हैं।

रोहित के सवाल पर पोलार्ड ने कहा कि उन्हें सिर्फ एहतियातन आराम दिया गया था। वह अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। वह मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। निश्चित तौर पर वह टीम का कप्तान है और उन्हें ही आगे के मैचों में कमान संभालनी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links