महिला टी20 चैलेंज: ट्रेलब्लेज़र्स ने सुपरनोवाज को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया, स्मृति मंधाना की शानदार पारी 

Enter caption

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में ट्रेलब्लेज़र्स ने सुपरनोवाज को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हरा दिया। ट्रेलब्लेज़र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" स्मृति मंधाना के बेहतरीन 90 रनों की बदौलत 140/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सुपरनोवाज 138/6 का स्कोर ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए ट्रेलब्लेज़र्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सूजी बेट्स सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गई। हालाँकि स्मृति मंधाना ने हरलीन देओल (44 गेंद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 130 के स्कोर तक पहुंचाया। सुपरनोवाज ने लेकिन अच्छी वापसी की और 130/1 के स्कोर से आखिरी 10 गेंदों में ट्रेलब्लेज़र्स को 140/5 तक ही पहुंचने दिया। मंधाना ने 67 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रन बनाये।

सुपरनोवाज की तरफ से राधा यादव ने दो और अनुजा पाटिल एवं सोफ़ी डिवाइन ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में सुपरनोवाज की शुरुआत भी खराब रही और प्रिया पूनिया (1) दूसरे ही ओवर में आउट हो गई। इसके बाद चमारी अट्टापट्टू (26) ने जेमिमा रॉड्रिग्स (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 13वें ओवर में हालाँकि स्कोर 74/4 हो गया था, लेकिन वहां से हरमनप्रीत कौर (34 गेंद 46) और सोफी डिवाइन (22 गेंद 32) के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 19वें ओवर में डिवाइन आउट हो गईं और आखिरी ओवर में सुपरनोवाज को 19 रनों की जरूरत थी। हरमनप्रीत कौर ने झूलन गोस्वामी के ओवर में चार चौके लगाए, लेकिन आखिरी गेंद पर ली ताहुहु (0) के रन आउट होने से हरमनप्रीत कौर टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

ट्रेलब्लेज़र्स की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने दो-दो विकेट लिया।

8 मई को महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में ट्रेलब्लेज़र्स का सामना वेलोसिटी से होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

ट्रेलब्लेज़र्स: 140/5 (स्मृति मंधाना 90, राधा यादव 2/28)

सुपरनोवाज: 138/6 (हरमनप्रीत कौर 46*, सोफी एक्लेस्टोन 2/11)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़